भगवती इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में सर्वेक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन
गाजियाबाद मसूरी : सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रोजगार के नयी संभावनाओं को तलाश ने एवं छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने के उदेद्श्य से भगवती इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में एक सर्वेक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र के जाने माने ज्ञाताओं एवं क्रिएटिव प्लानर एंड एसोसिएशन की संस्थापक ' मिस रूबी' को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया ।
कार्यशाला में सिविल क्षेत्र से सम्बंधित ज्ञाताओं ने अपने अनुभवों को छात्रों के सामने रखा।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक प्रोफेसर डॉ० अनिरुद्ध विश्वास ने कहा कि सिविल इंजीनियर द्वारा अनुशासन भवनों, सड़कों, स्टेडियमों, बांधों आदि जैसे संरचनाओं की योजना, निर्माण और रख रखाव जैसे बड़े बड़े काम सरवेयिंग के ज्ञान के बिना अधूरे है इसलिए संस्था सर्वेक्षण के क्षेत्र में छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान को बढाने के लिए और कार्यशाला का आयोजन करेगी जिसमे विशेषज्ञों कि मदद ली जाएगी ताकि रोजगार के अवसर में वृद्धि हो सके। संस्था के चेयरमैन श्री राकेश सिंघल जी ने कहा कि सिविल इंजीनियरिंग मानव जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों को प्रभावित करती है अतः यहाँ रोजगार के अच्छे मोके है। संस्था के सचिव श्री हिमांशु सिंघल जी ने तकनीकी कहा कि संस्था रोजगार को बढाने के प्रति कटिबद्ध है और छात्रों को रोजगार देने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेगे| कार्यशाला में संस्था के सिविल इंजीनियरिंग शाखा के प्रथम, द्वितीय ,तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के सभी छात्रों ने भाग लिया।
रिपोर्ट शाकिब पँवार
Post A Comment:
0 comments so far,add yours