सड़क सुरक्षा माह समापन समारोह में पहुंचे सांसद अनिल अग्रवाल





गाजियाबाद। मेरठ रोड दुहाई स्थित एचआरआईटी इंस्टिट्यूट में सड़क सुरक्षा माह समापन समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा अनिल अग्रवाल रहे। अनिल अग्रवाल ने कहा कि  हाईवे लाइफ लाइन बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि भारत में भी भविष्य में बेहतर ट्रांसपोर्ट मिलने वाली है। इस अवसर पर परिषदीय, माध्यमिक शिक्षा व उच्च शिक्षा के 24-24 प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में आरटीओ वीके सिंह, अरुण कुमार एआरटीओ राघवेंद्र सिंह, आरके सिंह आदि भी उपस्थित रहे। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने उपस्थित लोगों से कहा कि जनपद में ट्रैफिक डिसिप्लिन अति आवश्यक है। सबसे अच्छा प्रबंध साउथ क्षेत्र में देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग के लोग ज्यादा लापरवाही और नियम तोड़ने का कार्य करते हैं। जिससे दुर्घटना हो रही हैं। एसपी ट्रैफिक का कहना था कि सरकार द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर अब अधिक जुर्माना वसूला जा रहा है। कुशवाहा ने बताया कि केवल गाजियाबाद से ही 9 करोड़ 40 लाख रुपया का जुर्माना ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिया गया है। दोषपूर्ण इन्फ्राट्रक्चर भी दुर्घटना के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी वाहन के चालक को शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना चाहिए। न ही रास्ते में किसी दूसरे चालक से दुर्व्यवहार करना चाहिए। कुशवाहा का कहना था कि यदि कहीं किसी का एक्सीडेंट हो जाए तो मानवीय आधार पर उसकी तत्काल तत्काल मदद भी करनी चाहिए। इस अवसर पर लघु नाटिका का मंचन कराने के पश्चात प्रिया उपाध्याय, तरन्नुम सैफी तथा रुचि सागर को चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम घोषित किया गया। जबकि क्विज में कंपोजिट स्कूल ढबारसी की छात्रा मरियम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours