कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रजापुर पहुंची सीडीओ




गाजियाबाद। विकासखंड रजापुर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल पहुंची। मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षकों द्वारा कराई गई शिक्षाप्रद पेंटिंग्स की सराहना की। 


 विद्यालय के कक्षा कक्षों में बच्चों के पाठ्यक्रम से संबंधित विषयों को पेंटिंग के माध्यम से दीवारों पर उकेरा गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने बाला ( बिल्डिंग एज़ लर्निंग एड) कांसेप्ट को जीवंत करने के लिए शिक्षिकाओं को शाबाशी दी।  मीना दिवस पर जनपद स्तरीय कला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अस्मिता लाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है। इससे प्रतिभा निखरती है। इससे अपने अंतर्निहित गुणों का पता चलता है। 


 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले बच्चों और उनके शिक्षकों को बधाई दी। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा गौरव त्यागी, जनपद नोडल पूनम शर्मा एवं ब्लॉक नोडल रेनू चौहान भी उपस्थित रहे। समन्वयन में आयोजित इस कार्यक्रम में लोनी, भोजपुर, मुरादनगर, रजापुर एवं नगर क्षेत्र के बच्चे अपने अभिभावकों व शिक्षकों के साथ उपस्थित हुये थे। इस अवसर पर सहायक वित्त एंव लेखा अधिकारी निखिलेश रंजन, नगर शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी व रुचि त्यागी भी मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours