शिक्षक नवीन टेक्नोलॉजी का उपयोग करें, डाइट प्राचार्य दिनेश सिंह





गाजियाबाद। ब्लॉक रजापुर के अध्यापकों की मासिक मीटिंग में  मुख्य अतिथि हापुड़ डाइट प्राचार्य दिनेश सिंह ने अध्यापकों नई टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के टिप्स दिए। परिषदीय स्कूलों के विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी लेने के लिए ब्लॉक स्तरीय मीटिंग आयोजित की गई थी। परिषदीय स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा आदेशित 14 पेरीमीटर पूरे करने तथा अन्य विभागीय सूचनाओं की जानकारी लेने के लिए ब्लॉक स्तरीय मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग के माध्यम से स्कूल विकास योजना के भी टिप्स दिये गए। 


     बीआरसी रजापुर कार्यालय पर ब्लॉक स्तरीय हेड मास्टरों की मीटिंग आयोजित की गई। इस अवसर पर डाइट प्राचार्य, खंड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी तथा एआरपी भी उपस्थित रहे। मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे डाइट प्राचार्य दिनेश सिंह ने शिक्षकों से कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मीटिंग के बिंदुओं को गूगल सीट पर कंपाइल किया करें। 

उन्होंने कहा कि सभी हेड मास्टर नवीन टेक्नोलॉजी का उपयोग करना सीखें। खंड शिक्षा अधिकारी रजापुर किरण यादव ने कहा कि 14 पैरामीटर पूरे करते हुए सूचनाएं उपलब्ध कराएं। बीईओ रजापुर का कहना था कि परिषदीय स्कूलों में नवीन नामांकन साल भर चलने वाली प्रक्रिया है। जिसकी सूचना कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराएं। 

उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षक 10-10 छात्र अभिभावकों के मोबाइल पर दीक्षा एप व रीड अलॉन्ग ऐप डाउनलोड करा कर उसकी जानकारी दें। इस अवसर पर स्कूल में कराए गए कायाकल्प कार्यक्रम की जानकारी भी ली गई। मल्टीपल हैंडवॉश उपकरण, श्याम बोर्ड, रसोईघर, रंगाई पुताई, टाइल्स, हैंड पंप, जर्जर भवन हेतु एसएमसी द्वारा पारित प्रस्ताव, विद्युत वायरिंग, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जानकारी भी ली गई। बीईओ ने बताया कि अनेकों बिंदुओं पर आधारित प्रत्येक हेड मास्टर तथा शिक्षक द्वारा स्वयं आकलन प्रपत्र भरकर जमा कराना है। 

एसआरजी विनीता त्यागी ने दीक्षा एप डाउनलोड करने के टिप्स दिए। डीसी प्रशिक्षण अरविंद शर्मा ने बताया कि  सभी स्कूलों से कक्षा एक की अध्यापिका का सीबीएसई आधारित प्रशिक्षण होना है। प्राथमिक विद्यालय नगला की प्रधानाध्यापिका सुकान्ति सिंह ने प्रोजेक्टर पर विद्यालय विकास का प्रेजेंटेशन दिया।


 कार्यक्रम के अवसर पर एसआरजी विनीता त्यागी, एआरपी रश्मि दुबे  रेनू चौहान अंशुमान भारद्वाज, अमित कुमार, आरती वर्मा के अलावा कार्यालय सहायक प्रीति शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज त्यागी, इंचार्ज हेड मास्टर मोहम्मद असलम, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, संकुल प्रभारी देशदीप, न्याय पंचायत नाहल प्रभारी हारून आदि भी उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours