ग्रासिम द्वारा "स्वास्थ्य शिविर" का किया गया आयोजन


  रेणुकूट - सोनभद्र ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट के यूनिट हेड श्री एसएन शास्त्री और कर्मचारी संबन्घ प्रमुख श्री प्रभात पांडेय, ग्रामीण विकास से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम चला रहे हैं।जिसके अन्तर्गत सिन्दूर व मकरा   गांव मे आयोजन किया गया उक्त शिविर में, स्वास्थ्य विभाग के ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ। अनिल कुमार त्रिपाठी, संतोष कुमार (कम्पाउंडर) और संस्थान के वरिष्ठ सीएसआर अधिकारी श्री अमर सिंह द्वारा चढ बढ कर भाग लिया गया ! संस्थान द्वारा दी गई पूर्व सूचना के अनुसार, स्थानीय सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सेंदुर मकरा, और उक्त ग्राम सभा के ग्राम प्रधान, हर महीने में एक निश्चित दिन पर विकास शिविर आयोजित किए जाते हैं।  शनिवार को।  इस शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुधार के बारे में जागरूक किया गया और "कोरोना (COVID-19)" नामक संक्रामक महामारी को रोकने के लिए और साथ ही रोगियों और बीमारी के मुफ्त इलाज के लिए कई तरह के उपाय किए गए।  इसके अनुसार, लगभग 123 रोगियों में दवाएं भी वितरित की गईं।

सोनभद्र  से राजेश शर्मा की रिपोर्ट


  संस्थान द्वारा किए गए इस तरह के काम के कारण, स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन कुवारी (सेदूर) के साथ कार्यक्रम में मौजूद प्रधानपति श्री राम भगत यादव ने कंपनी को धन्यवाद दिया।  कार्यक्रम को अपनाने पर संस्थान के वरिष्ठ सीएसआर अधिकारी अमर सिंह द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours