सर्व समाज की बैठक कर वार्ड 12 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव ईशा चौहान को लड़ाने का किया आह्वान








 मेरठ:सरूरपुर। पांचली बुजुर्ग गांव में सर्व समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कई गांवों के लोगो पहुंचकर आगामी जिला पंचायत चुनाव में सर्व समाज से एक प्रत्यासी उतारने की बात कहीं। करीब आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने पांचली बुजुर्ग निवासी युवक को सर्वसम्मति से जिला पंचायत का संभावित उम्मीदवार घोषित किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग बैठक में शामिल होने पहुंचे।


पांचली बुजुर्ग गांव स्थित छोटे मदरसे में गुरुवार को पांचली, जसड, पीठलोकर, जैनपुर आदि गांवों के लोगो की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे आगामी जिला पंचायत चुनाव में वार्ड 12 से सभी गाँवो से सर्व समाज से एक प्रत्यासी चुनाव में उतारने का निर्णय लिया गया। सभी लोगो ने एक राय कर पांचली निवासी ईशा चौहान को जिला पंचायत चुनाव का संभावित उम्मीदवार चुना गया। इस दौरान ईशा चौहान ने सभी गांव वासियों क्षेत्रवासियों को चुनाव जीतने के बाद सबको एक साथ लेकर चलने का वादा किया और सभी ग्राम में निर्माण कार्य निष्पक्ष कराने का वादा किया और सभी गांव वासियों क्षेत्र वासियों व देशवासियों को नया साल 2021 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा की सभी से गुजारिश है कि मैं सभी क्षेत्र वासियों नया साल प्यार मोहब्बत के साथ मनाएंगे। एआईएम आई एम पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुफ्ती कामिल कासमी ने मीटिंग मैं आए लोगों का दिल से स्वागत किया और सभी क्षेत्रवासियों देशवासियों को बताया कि हम सब एक ही खुदा के बनाए हुए हैं जिसमें कोई जातिवाद भावना नहीं होनी चाहिए इसलिए जो नया साल 2021 आया है वह गणतंत्र दिवस को हम सब एक साथ मनाएंगे और कहा है कि हम सब ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों ईशा चौहान को दिलो जान से वार्ड 12 से जिला पंचायत को चुनाव जिताएंगे इस दौरान रईस, शौकीन, इस्तकार, उस्मान, मुफ्ती कामिल कासमी, अफसर, खैराती, इदरीश, मोहब्बत, हाफिज हसन, सत्तार, पूर्व राज्य मंत्री फारूक हसन आदि व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours