केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद करने का काम कर रही है छात्र नेता : औरंगजेब चौधरी


गाजियाबाद | जिले के ग्राम नाहल के छात्र नेता औरंगजेब चौधरी ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार तीन काले कानूनों के माध्यम से देश की हरित क्रांति को हराने की साजिश कर रही है, देश के अन्नदाता एवं क्षेत्र मजदूर की मेहनत को चंद पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने का घिनौना पंचतंत्र क्या जा रहा है , ऐसे काले कानून को तुरंत नष्ट किया जाना चाहिए और अन्नदाता को समर्थन में पुरानी परिस्थितियों को लागू करना चाहिए निश्चित रूप से आज मोदी सरकार पूंजीपतियों के हाथों बिक चुकी है, और पूंजीपतियों के इशारे पर ही किसानों को बर्बाद करने का काम कर रही है,प्रदर्शन करने के लिए कट इकट्ठा हो रहे हैं, जिसे केंद्र सरकार मानने को तैयार नहीं है, और? किसानों को अपनी एकजुटता दिखाने से रोक रही है, आंसू गैस के गोले छोड़ने और लाठीचार्ज क्या जा रहा है जिससे किसान हार मान कर घर वापस चला जाए, लेकिन मैं एक छात्र नेता कहना चाहता हूं, किसान देश का अन्नदाता है और, किसान डरने वाला नहीं है, भाजपा सरकार को किसानों से माफी मांग कर उनकी मांगे माननी चाहिए, और कृषि विधेयक बिल को खत्म करके अन्नदाताओ का सम्मान करना चाहिए।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours