74 वाँ स्वत्रता दिवस रोटरी क्लब रेणुकूट ने बडी धूम धाम से मनाया
सोनभद्र रेणुकूट मुर्धवा रोटरी बाल शिक्षा निकेतन मे ध्वजा रोहण कार्यक्रम बडी ही धूम धाम से मनाया गया !जिसमे मुख्य अतिथी के रूप मे वन विभाग रेणुकूट के दिप चंद व अध्यक्ष रोटेरियन शशी तिवारी द्धारा मिलकर झंण्डा रोहण किया गया !,झण्डा के सम्मान मे रोटरी क्लब के सहयोगियों ने एक स्वर मे राष्ट्रगीत गाये तथामिठाई बाटी !
इस कार्यक्रम में शोसल डिंसटेंन्सिग का ध्यान रखा गया! , इस मौके पर ,रोटरी वाल शिक्षा निकेतन रेणुकूट के प्रांगण मे रोटेरियन सेकेट्री अरूण शाबू ,रोटेरियन डा०प्रेमलता व ईनरविलक्लब की अध्यक्षा विनीता बंसल ,हनी सोमानी के साथ मुख्य अतिथी ने हरे पेड लगा कर पर्यावरण को संतुलित रखने के संदेश दिये!
Post A Comment:
0 comments so far,add yours