सोनभद्र के बीजपुर के डोडहर में कोरोना का मरीज समझ सिक्योरिटी गार्डों पर ग्रामीणों का हमला कई हुए घायल


सोनभद्र ।
बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डोडहर में बुधवार के देर शाम को डायमण्ड क्लब में शिफ्ट हुए निजी सिक्युरिटी गॉर्ड का मेडिकल परीक्षण करने आए चिकित्सकीय टीम सहित गार्डो पर ग्रामीणों ने अचानक हमला बोल दिया जिसमें सिक्युरिटी गार्ड्स समेत कई को चोटें आई वही पत्थरबाजी में खिड़की व वाहन के शीशे चकनाचूर हो गए ग्रामीणों के बीच यह अफवाह फैल गयी थी कि कोरोना पॉजिटिव लोगो को यहां कोरेण्टाइन किया जा रहा है सूचना पाकर पहुँची भारी संख्या पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण किया इस हमले में घायल तीन सुरक्षाकर्मियों का अस्पताल में इलाज कराया गया बीजपुर थाना क्षेत्र के धारिकार बस्ती में एन टी पी सी रिहन्द का डायमंड क्लब बना हुआ है जिसमे आज से नई एजेंसी के सिक्युरिटी गार्डों को कॉलोनी परिसर में हुए नए टेंडर के तहत डियूटी करना था बाहर से आए गार्डो को डियूटी करने से पहले उनका मेडिकल परीक्षण करने के लिए एक चिकित्सकीय टीम आई थी किसी ने ग्रामीणों में अफवाह फैला दिया कि कोरोना के मरीजो को यहाँ शिफ्ट किया जा रहा है इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने समूह में पत्थरबाजी कर भवन के शीशे सहित वाहन के शीशे तोड़ दिए इस दुर्घटना में तीन जवान घायल हुए है जिन्हें एन टी पी सी के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है तीन जवानों ज्वाला प्रसाद शाह शीतल शरण राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी का इलाज किया जा रहा है और मामूली चोट वाले जवानों का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया घटना के बाद हड़कम्प मच गया और एनटीपीसी प्रबन्धन के उच्चाधिकारी और सीआईएसएफ सहित स्थानीय पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बीज पुर के डोडहर गांव के ग्रामीणों के बीच यह अफवाह फैल गई थी कि कुछ गार्डों को कोरोना की बीमारी है और उन्हें डायमंड क्लब में कोरेन्टीन किया जा रहा है इसी को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने सुरक्षा गार्ड और चिकित्सकों पर पथराव कर दिया जबकि उनका वहां चिकित्सकीय परीक्षण किया जा रहा था एनटीपीसी प्रबंधन की तहरीर पर ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटनास्थल पर फोर्स तैनात कर दी गई है।

सोनभद्र राजेस शर्मा के साथ अवधेश शुक्ला की रपोर्ट!
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours