अन्तर प्रान्तीय शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश , दो शातिर अभियुक्त 260 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कीमत लगभग बीस लाख रुपये ( 20,00000 रूपये ) सहित गिरफ्तार


सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद सोनभद्र के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा तस्करी में संलिप्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु जनपद के समस्त थाना /क्राइम ब्रांच को निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, श्री ओम प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर, श्री राजकुमार त्रिपाठी के निर्देशन में थाना चोपन,स्वाट,एसओजी तथा सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गयी । मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हो रही थी कि हरियाणा से अवैध शराब सोनभद्र के रास्ते बिहार ले जाकर तस्करी कर बेची जा रही है । दिनांक 30.06.2020 को गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर समय करीब 06.30 बजे शाम थाना चोपन अन्तर्गत गुरमा मोड़ के पास, राबर्ट्सगंज से चोपन की तरफ आ रही एक डीसीएम नं0-HR61B-0531 में अवैध शराब सहित दो व्यक्तियों को घेरा बन्दी कर गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई । जिनके पास से कुल 260 पेटी अवैध शराब बरामद हुआ । अवैध शराब की मात्रा कुल 2140 लीटर व कीमत लगभग 20 लाख रूपये है । उक्त अवैध शराब को भूसी के बोरियों के नीचे छिपा कर ले जाया जा रहा था । गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बता रहें है कि बिहार प्रान्त में शराब बन्दी होने की वजह से हम लोग हरियाणा से शराब तस्करी कर ऊची कीमत पर बिहार ले जाकर बेचते है, जिससे हम लोगों को काफी मुनाफा होता है ।
विवरण गिरफ्तारी:- चांदराम पुत्र धरम सिंह निवासी बजाना खुर्द, गन्नौर सोनीपत, हरियाणा
,पवन जाट पुत्र राज सिह जाट निवासी बजाना खुर्द, गन्नौर सोनीपत, हरियाणा
विवरण बरामदगी:-
260 पेटी अवैध शराब मात्रा कुल-2340 लीटर ,एक अदद डीसीएम टाटा नं0-HR61B-0531
गिरफ्तारी व बरामदगी में संलिप्त टीम:-प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी थाना चोपन सोनभद्र ,स्वाट प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ,एसओजी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह /उ0नि0 अवधेश कुमार यादव थाना चोपन सोनभद्र ,मु0आ0 जितेन्द्र कुमार पाण्डेय , मु0आ0 जगदीश मौर्या
, का0 जितेन्द्र यादव ,का0 हरिकेश सिंह . का0 रितेश कुमार पटेल , का रितिक सिंह
,का0 दिलीप कश्यप, का0 सौरभ राय, का0 अमित सिंह, का0 प्रकाश सिंह, सर्विलांस सेल,सोनभद्र।
, मु0आ0 अश्वनी सिंह, का0 अनूप सिंह, का0 प्रमोद यादव थाना चोपन सोनभद्र

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संदर्भ में थाना चोपन सोनभद्र में मु0अ0सं0 157/20 धारा-63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

सोनभद्र से राजेश शर्मा के साथ अवधेश शुक्ला की रिपोर्ट!
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours