लॉकडाउन में स्कूल की फीस व बिजली का बिल माफ करें सरकार, शबा खान  डायरेक्टर इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन,   
 


  वाराणसी। में शबा खान  डायरेक्टर इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन,        सरकार से अपील करती हूं  लॉकडॉन की फीस बच्चों की माफ की जाए अभिभावक पर लॉक डाउन का काफी असर है कैसे-कैसे वह लोग डॉन में अपना घर चलाएं भूखे रहकर प्यार से रह कर माध्यम परिवार के पास इतना बैंक बैलेंस नहीं होता है कि वह बैठ कर आराम से खा सके और बिजली पानी स्कूल की फीस जैसी चीजों का भार उठा सके कई लोगों से मैंने पता किया लोग कर्ज में डूबे हैं उनका कहना है ना रोजगार है नहीं पास पैसे कर्ज लेकर लॉकडाउन में उन्होंने अपना अपने बच्चों का दो वक्त का पेट भरा है दो वक्त की रोटी दी है अभी  कर्जदारो कर्ज अदा नहीं हुआ और घर का राशन खत्म हो गया अनाज की व्यवस्था करें उनका कर्ज दे कहां से करें बच्चों का इलाज करें बहुत बुरी स्थिति से गुजर रहे हैं वह सरकार को उनके बारे में सोचना चाहिए वैसे भी कब तक लॉकडाउन चलेगा मालूम नहीं सरकार को रियायत करनी चाहिए उनके लिए वरना इस तरह से उनका कहना है ऐसा ही रहा तो हमको बच्चों का नाम कट करा कर घर पर बैठाना  पड़ेगा और कोई ऑप्शन भी नहीं है कोई चारा नहीं उनके पास पिछला कर्जा भरेंगे वह या आगे का वह फीस किताब कहां से लाएंगे वह उनके सामने बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई ऐसे उनका मनोबल टूटेगा शिक्षा को बढ़ावा देना देश का मिशन है इस तरह से बच्चों की कैरियर पर काफी असर पड़ेगा वहीं बिजली सर पर मुसीबत बनकर खड़ी है मनमानी बिल कहां से यह सब हो पाएगा जो छोटा मोटा रोजगार था वह भी लोगों का चला गया है सरकार को चाहिए लॉकडाउन में बच्चों की #फीस #बिजली की बिल #माफ करें इसके बारे में गंभीरता लाए बच्चों के फ्यूचर की बात है उनकी शिक्षा की बात है मध्यम परिवार पर लॉकडाउन के संकट की बात है और स्कूलों पर लगाम लगाएं बढ़ती फीस मनमानी वसूली और हर साल बदलती किताबों  पर।
शबा खान  डायरेक्टर इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन,
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours