साफ - सफाई,सोशल डिस्टेंशिंग और सैनेटाईजेशन कर धार्मिक स्थल खोले गये



धौलाना।(हापुड़)धार्मिक स्थलों के फिर से खुलने के लिए निगरानी हेतु तहसील प्रशासन ने पुजारियों, मौलवियोंऔर जागरूक नागरिकों का आह्वान किया है कि प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने में  अहम भूमिका निभाए।साठा चौरासी की देव भूमि के रूप में विख्यात सपनावत में मां वैष्णो धाम मंदिर सपनावत के संचालक संजीव गुप्ता ने बताया कि कोरोना को लेकिन जारी शासन की गाईड लाउन  का शत प्रतिशत पालन कराया जाएगा । मंदिर में मूर्तियों को छूने, समूह में गायन करने और प्रसाद वितरण आदि पर पाबंदी रहेगी। मंदिर की पार्किग, परिसर और दुकानों के बाहर शारीरिक दूरी का पालन कराया जाएगा
सिद्धपीठ शिरडी साईं दरबार साईं सपनावत के संस्थापक जगपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि महामारी का प्रकोप जारी है  पूरे दरबार को सेनिटाइजर   कराया गया है तथा दर्शन हेतु बैरीकटिंग भी की गई है । लेकिन
 मंदिर भक्तों के दर्शन हेतु  18 तारीख से खुलेगा ।
श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर की सफाई,सोशल डिस्टेंशिंग प्रबंध और सैनेटाईजेशन के इंतजाम किए गए हैं।
मां कांगडा देवी मंदिर सपनावत के संचालक
सर्वेश्वर मंदिर एनटीपीसी के पुजारी उमेश शर्मा ने बताया कि मंदिर बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।  मंदिर के गेट पर हाथों को सैनिटाइज कराने की सुविधा की जा रही है । माय यूनिटी सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी की टीम ने धौलाना की मस्जिदों की साफ सफाई करवाते हुए सैनिटाइजेशन कराया । दौरान  टीम  में मोहम्मद फहीम,फुरकान सैफी,सोनू कसार ,मोमिन, सलमान, वसीम,साजिद ,सरताज ,मोइन आदि  मौजूद रहे।एसडीएम विशाल कुमार यादव ने कहा कि तहसील क्षेत्र के धार्मिक स्थलों को प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन  के बाद खोलने की अनुमति प्रदान की गई है ।कोरोना वायरस का संक्रमण न फैल सके इसके लिए धार्मिक स्थलों में प्रवेश के लिए मास्क पहनने, साफ-सफाई,उचित दूरी के प्रबंध और सैनेटाईजेशन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours