वेबीनार में अधिगम स्तर पर प्रकाश डाला गया


गाजियाबाद। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों द्वारा संचालित वेबिनार के आठवें दिन 143 अध्यापकों ने प्रतिभाग किया गया l एडमिन नीरव शर्मा ने सत्र प्रारंभ करते हुए लता शर्मा को आमंत्रित किया। विशिष्ट अतिथि सुधा ने टेक्नोलॉजी पर प्रशंसनीय टिप्स दिए। उन्होने बच्चों के अधिगम स्तर के अनुरूप शिक्षण करने पर प्रकाश डाला। वाणी शर्मा की ब्रीफिंग के बाद की एक्सपर्ट विवेक कुमार सिंह ने  लर्निंग आउटकम के आधार पर अलग-अलग क्वेश्चंस, अलग-अलग टूल्स और तरीके अपनाने के नियम एवं निर्धारित फॉर्मेट को प्रकाशित किया। उन्होंने पीपीटी के द्वारा उदाहरण देकर विषय विशेष पर एमसीक्यू का प्रयोग करते हुए मेटा डाटा संबंधी जानकारी दी। 

 
       सुषमा तिवारी ने कुछ रुब्रिक्स  और सक्सेस क्राइटेरिया पर संशयों का निवारण किया गया ।सत्र में कोर टीम सदस्यों आवृति अग्रवाल, ओजस्विनी कौशिक, देवान्कुर, काजल शर्मा, ऋषि कुमार द्वारा सहयोग किया गया।
वेबिनार में सन्तोष देवी, शादाब कमर,पूजा गौतम,आरती वर्मा, देवेश कुमार, शालू, ममता सीमा, अंजू सैनी, सुलक्षणा, मो.आमिर, अनुपमा, भारती, पूर्णिमा, कविता वर्मा, प्रियंका, रेखा, सरिता, मोहम्मद असलम, सुरेश कुमारी, देवान्कुर भारद्वाज, रेनू चौहान, शिववती पाण्डेय, रेनू बहल, नीलू रानी, सीमा कौसर, पूजा गौतम व शादाब कमर  आदि भी उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours