जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को ऑनलाइन संबोधित किया


गाजियाबाद। मिशन प्रेरणा के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद गाजियाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से चर्चा करने हेतु गूगल मीट पर दो दिवसीय ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृजभूषण चौधरी जी की अध्यक्षता में आहूत इस बैठक को दिनांक 3 व 4 जून 20 को ब्लॉक वार आयोजित किया गया। जिसमें संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक ,एसआरजी ,ए आर पी एवं समस्त प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया। मानव संपदा पोर्टल ,कायाकल्प, प्रेरणा लक्ष्य ,प्रेरणा सूची एवं प्रेरणा तालिका ,आधारशिला ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह माड्यूल पर ओरियंटेशन, अध्यापकों व अभिभावको को दीक्षा एप डाउनलोड करवाना व उसके उपयोग करने के साथ साथ लाक्डाउन खुलने के बाद विद्यालयों में नामांकन स्थिति पर रणनीति तैयार की गयी।

      लोनी मुरादनगर मिशन प्रेरणा के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद गाजियाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से चर्चा करने हेतु गूगल मीट पर दो दिवसीय ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में आहूत इस बैठक को दिनांक ३ व ४ जून २० को ब्लॉक वार आयोजित किया गया। जिसमें संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, एसआरजी,क्षए आर पी एवं समस्त प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया। मानव संपदा पोर्टल, कायाकल्प, प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची एवं प्रेरणा तालिका, आधारशिला, ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह माड्यूल पर ओरियंटेशन, अध्यापकों व अभिभावकों को दीक्षा एप डाउनलोड करवाना व उसके उपयोग करने के साथ साथ लाक्डाउन खुलने के बाद विद्यालयों में नामांकन स्थिति पर रणनीति तैयार की गयी।

      लोनी, मुरादनगर, रजापुर, भोजपुर एवं नगर क्षेत्र के प्रधानाध्यापकों द्वारा किए गए प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर पाकर व कोविड-19 के इस संकटकालीन दौर में एक पटल पर सभी का एकत्र होना शिक्षा के भविष्य के लिए बेहतर प्रयास के रूप में स्वीकार किया गया।उक्त  बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री पवन कुमार भाटी, आरती, किरण यादव व प्रवीण अग्रवाल के साथ साथ एसआरजी पूनम शर्मा,  देवांकुर भारद्वाज व विनीता त्यागी तथा एआरपी अनुराधा, वाणी ,आरती व अंजू भी उपस्थित रहीं। बैठक का संचालन जिला समन्वयक गौरव त्यागी ने किया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours