राज्यपाल को पोस्टकार्ड पोस्ट कर छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया


कानपुर। समाजवादी छात्रसभा ने छात्र छात्राओं की तमाम समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को पोस्टकार्ड पोस्ट किए। सपा छात्रसभा ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से मध्यम एवम निम्न वर्गों को आर्थिक नुकसान हुआ है। ऐसे में समस्त शिक्षण संस्थाएं छात्र छात्राओं की फीस माफ करें और शुल्क प्रतिपूर्ति की भांति छात्रों के कमरों का किराया उनके खाते में भेजा जाए।
        समाजवादी छात्र सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव दीपक सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण समस्त शिक्षण संस्थाएं बंद हैं। जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई की तकनीकी असफल रही है। ऐसे में छात्रों की शारीरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना परीक्षा के छात्र एवम छात्राओं को प्रोन्नति दी जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मांगे पूरी न होने पर सपा छात्रसभा सड़को पर उतरकर आंदोलन करेगा। इस मौके पर 50 पोस्टकार्ड पोस्ट किए गए।


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours