कोविड 19 (कोरोना वायरस) महामारी में लोकडाउन के दौरान गॉव-गॉव जाकर चुनाव प्रचार करना पड़ा भारी,मुकदमा दर्ज









हापुड थाना धौलाना क्षेत्र में कोरोना वायरस महामारी तथा लॉक डाउन के दौरान गॉव गॉव जाकर सोसल डिसटेन्स की खूलेआम धज्जियां उड़ाकर और चेहरे पर मास्क ना लगाकर कर लोगो की भीड़ जुटाकर उनके  साथ चुनाव प्रचार और मीटिंग करके फोटो और वीडियो वाट्सअप ग्रुप पर वायरल करना दो नेताओ को पड़ा भारी ।
धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि सहजाद चौधरी पुत्र इसरार अली और हसीन चौधरी पुत्र रफीक अहमद निवासी खिचरा जो खुले आम कोरोना वायरस महामारी तथा लोक डाउन के दौरान सोसल डिसटेन्स तथा मास्क का प्रयोग भी नही करते हुये जिला पंचायत का चुनाव प्रचार कर रहे थे फोटो और वीडियो वाट्सप ग्रुप पर वायरल होने पर यूपीएस आई डीसी चौकी  इचार्ज ब्रजेश कुमार यादव ने जांच करके उपरोक्त दोनो और अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कोरोना वायरस और महामारी तथा शोशल डिशटेन्स मास्क ना लगाना आदि गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा

रिपोर्ट: इस्माइल
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours