गाजियाबाद ऐड्यु लीडर्स वेबिनार में 142 शिक्षक कर रहे हैं प्रतिभाग 





गाज़ियाबाद। परिषदीय शिक्षकों के स्व प्रेरित ऑनलाइन प्रशिक्षण वेबिनार में गाजियाबाद जनपद के समस्त ब्लॉकों से 144 अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग कर रहे हैं l यह कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी की अध्यक्षता में चल रहा है। 29 मई को इस कार्यक्रम का उद्घाटन  प्रदेश की अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप ने किया था। एडमिन नीरव शर्मा की पहल पर कार्यक्रम का संचालन एसआरजी पूनम ने किया था। जबकि बीईओ पवन कुमार भाटी के अलावा डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर्स ने भी शिक्षकों को संबोधित किया था।

      संस्थापक डॉ सर्वेश मिश्रा और जनपद गाजियाबाद की एडु लीडर्स टीम के संयुक्त प्रयास ऑनलाइन वेबिनार का 10 दिवसीय प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। प्रथम दिन की एक्सपर्ट डॉ राधेश्याम तथा की प्रसन्न डॉ नीतू शर्मा ने सतत और व्यापक मूल्यांकन, आंकलन तथा प्रशिक्षण संबंधी अन्य टिप्स दिए थे।

      जिले को प्रेरक जिला और प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाने के संकल्प के अंतर्गत वेबिनार को आगे बढ़ाते हुये दूसरे दिन सुषमा तिवारी तथा एजुकेशन रिसर्चर तथा ऑस्ट्रेलियन काउंसिल फॉर एजुकेशन एंड रिसर्च एक्सपर्ट डॉ अनुराधा शर्मा ने शिक्षकों को
फॉर्मेटिव एसेसमेंट, सुमेटिव असेसमेंट तथा एसेसमेंट एज़ लर्निंग की व्याख्या की। स्व प्रेरित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन क्लासरूम एसेसमेंट पर टिप्स देने के लिए विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी, की एक्सपोर्ट अल्पा निगम और की प्रसन अनुराधा होंगे। स्वप्रेरित व रुचि कर यह कार्यक्रम प्रतिदिन 3:30 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित किया जाता है।

      कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक मोहम्मद असलम, पूनम शर्मा, रामा मिश्रा, सुलक्षणा शर्मा, सरिता गुप्ता, दीपा चौहान, रेनू, ओजस्विनी कौशिक, आवृति अग्रवाल, देवान्कुर भारद्वाज, अंजू सैनी, वाणी शर्मा, कविता वर्मा, सीमा पांडेय, नीतू शर्मा, ऋषिपाल, गौरव सिंह, भारती, मो. आमिर, सुमन्त  वर्मा, शैली अग्रवाल, अनुपमा तंवर, गीतांजली, रमा रानी, आकांक्षा परवीन, रेनू बहल, रीनू, रेनू चौहान, अर्चना, पारुल शर्मा तथा गौरव सिंह आदि भी उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours