एकल अभियान ने किया कोरेना योद्धाओ का सम्मान



बेलरायां(लखीमपुर खीरी) महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर एकल अभियान ने सुदूर दुधबा नेशनल पार्क के बीच बसा थारू बाहुल्य  क्षेत्र मैं महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह जी ने माल्या अर्पण किया नेपाल की तलहटी मैं दुधबा के जंगलों मैं थारू समाज के लोग घोर उपेक्षा मैं अपने जीवन को जी रहे है थारू खुद मैं महाराणा प्रताप जी का बंसज बताते है ।
मुगल शासन काल मे जब राणा जी ने चितौड छोड़ कर जंगलों मैं रहने को बिबस हुए तब उनके साथ ये समाज आया  । बताते चले थारू कोई जाति नही थार मरुस्थल से आने के कारण इनको थारू नाम से समाज ने इनको पुकारना सुरु कर दिया तब से ये समाज वनों मैं निबास करके अपना जीवन व्यतीत कर रहा है एकल अभियान 30 बरसो से निरन्तर इस समाज को स्वाभलमभी बंनाने के लिए विबिन्न योजनाओं के साथ समाज को जागरूक कर रहा है
भारती जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह जी ने आज माल्या अर्पण किया भारत नेपाल समनबय प्रमुख ओमप्रकाश जी ने राणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य मैं 51 गरीब महिलाओं की अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया
जिला प्रचारक आदरणीय प्रेम प्रकाश जी ने कोरेना योद्धाओं  का अंग वस्त देकर सम्मानित किया परियोजनाअधिकारी श्री यू0 के0 सिंह जी को साल उड़ा कर सरदार बलजीत सिंह जी सी0ओ0 पलिया  राकेश नायक जी, कोतबाल सियाराम जी , संतराम जी , श्याम कजरिया, पवन बंसल , नेकी राम जी,एनम
अंजू जी , अभिषेक जी , पत्रकार पंकज जी , अमर सिंह जी को कोरेना की भीषण महामारी के दौरान भी बनबासियो को जगरूक करते हुए रास्ट्र के कार्यों को पूरी तन्मयता से करते रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours