नेपाल बार्डर पर एकल अभियान ने किया खाद्यान सामग्री वितरण



बेलरायां(लखीमपुर खीरी) नेपाल की सीमा से सटे दुधबा नेशनल पार्क के जंगलों मैं निबास करने बाले थारू समाज को एकल अभियान ने खाद्यान ओर मास्क बितरण किये।थारू समाज 50 हजार की आबादी के बाबजूद भी घोर उपेक्षित जीवन जीने को बिबस है।जिला केंद्र से 150 किलोमीटर दूर घनघोर जंगलों मैं थारू जनजाति निबास करती है।नेपाल वार्डर पर  कोई इनकी सुधि लेने न कोई जिले से उच्च अधिकारी आते है ना ही जन प्रतिनिधि  कोरेना महामारी के दौरान भी इस समाज की चिंता इनके जनप्रतिनिधियों को नही हुई अशिक्षा  के अभाव मैं अपने जीवन को जीने मैं बिबस है।हल्की फुल्की आंधी आने से 47 गांव सप्ताह सप्ताह भर बिना बिजली के अंधेरे मैं रहने को बिबस हो जाते है  आजादी के 73 बरस ब्यतीत होने के बाद आज भी अत्यधिक समस्यओं मैं अपने जीवन को जीने मैं बिबस थारू समाज की सुनने बाला कोई नही ।सरकारें आती है  सरकार जाती है नेपाल वार्डर पर रहने बाले इस समाज को सपने तो सभी दिखाते है पर लेकिन बो सपने सपने ही रह जाते है
50 हजार की आबादी पर स्वास्थ्य, शिक्षा, कोई ब्यबस्था नही। नेटवर्क तो है नही नेपाल के नेटवर्किंग पर 47 गाँव निर्भर है।नेपाल के नेटवर्क से ही इनके जो अपने दूसरे परदेस मैं दिहाड़ी मजदूरी करने गए हुए है काफी महंगा कॉलिग दर  होने के बाबजूद अपनो का कुसल छेम पूछते है। एकल अभियान 16 वर्ष से इन बनबासियो के बीच शिक्षा, ग्राम विकास, आरोग्य, संस्कार का कार्य कर रहा है। कजरिया, सेड़ा बेड़ा, बनगबा गाँव मे ग्राम बासियों को एकल अभियान के भारत नेपाल समनबयक ओमप्रकाश ने चावल,दाल, आटा,साबुन, तेल,नमक,चाय,मास्क, बितरण किया।इस अबसर पर राकेश नायक सी0 ओ0 पलिया, श्याम कजरिया,सरदार बलजीत जी रामआसरे, राजेश, अनिता, पूनम, बिहारीदास, नवीन,डॉ0 अशोक चौहान, सन्तोसी राणा, सरजू राणा, सरबन राणा, अमरीका राणा, रामकुमार राणा, पवन राणा, आदि उपस्थित रहे

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours