सीलिंग क्षेत्रों में गाजियाबाद जिला प्रशासन करा रहा आवश्यक सुविधाएं मुहैया


गाजियाबाद: कोरोना वायरस की रोकथाम के दृष्टिगत जनपद के 16 अति संवेदनशील क्षेत्रों में सीलिंग की कार्यवाही के उपरान्त जिला प्रशासन ने प्रभावित लोगों की समस्त आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए फल , सब्जी , दूध व दवाओं की आपूर्ति वैण्डर्स के माध्यम से सुनिश्चित करायी जा रही है। जिसके क्रम में सील्ड क्षेत्रों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हेतु जिला प्रशासन ने पूर्व में की गयी व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ किया है , जिसके तहत सील्ड क्षेत्र बड़ी सोसाईटीज़ में दुध उपलब्ध कराने हेतु दूध के बडे फिज़र के माध्यम से लोगों को 24 घण्टे दूध आसानी से उपलब्ध कराया जा रहा है । सभी सील्ड क्षेत्रों / सोसाईटीज में फल - सब्जी के स्टाल्स की संख्या में वृद्धि की गयी है । दूरभाष पर सम्बन्धित क्षेत्रों से प्राप्त खाद्य पदार्थ  एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को जिला प्रशासन प्राथमिकता पर करा रहा है। जनपद के सभी 16 हॉट स्पॉट पर अब तक 12050 लीटर दूध , 81 कुंतल फल , 176 कुंतल सब्जी , 94 कुंतल राशन लोगों को उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा 496 लोगों के द्वारा दवाओं की आपूर्ति हेतु मॉग प्राप्त हुई , जिन सभी 496 लोगों को जिला प्रशासन द्वारा दवाईयों की आपूर्ति सुनिश्चित करायी गयी है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours