परिषदीय स्कूलों में शिक्षण संवाद समूह दे रहा है ऑनलाइन शिक्षा सामग्री


मसूरी। बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर 40 दिन के ब्लॉक डाउन में परिषदीय अध्यापक भी अपने अपने छात्रों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं। शिक्षा विभाग के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक छात्रों को व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं। ऑनलाइन शिक्षण विधि में व्हाट्सएप के अलावा वीडियो कॉलिंग सहित अनेकों ऐप का प्रयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में ऑनलाइन शिक्षा सामग्री प्रदान कर रहे गाजियाबाद मिशन शिक्षण संवाद समूह की संचालिका नीरव शर्मा ने बताया कि वर्तमान में लगभग 215 अध्यापकों की टीम अपने छात्र समूह में मिशन द्वारा दी जा रही शिक्षण सामग्री भेज रहे हैं। नीरव शर्मा का कहना है कि हमारा मिशन श्यामपट्ट कार्य, दैनिक प्रभात, नैतिक प्रभात, विज्ञान शिक्षण, गणित शिक्षण, अंग्रेजी शिक्षण, काव्यांजलि, टीएलएम संसार, विचारशक्ति, ऑनलाइन पत्रिका, अनमोल रत्न, महिला सशक्तीकरण, स्वरांजलि, विचार दर्शन, कक्षापयोगी शैक्षिक वीडियो तथा मासिक परीक्षा प्रश्नपत्र इत्यादि आवश्यक एवं ज्ञानवर्धक आदि सामग्री अध्यापकों को प्रेषित करता है ।

     नीरव शर्मा का कहना है कि वर्तमान में उत्तरप्रदेश के 75 जनपदों के साथ साथ उत्तराखंड व हरियाणा के भी कुछ जिलों में मिशन शिक्षण संवाद समूह का लगभग ढाई हजार अध्यापक उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मिशन शिक्षण संवाद समूह को शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर, अपर शिक्षा निदेशक ललिता पांडे, सहायक निदेशक अब्दुल मुबीन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजियाबाद बृज भूषण चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी पवन भाटी व बीईओ रजापुर किरण यादव ने भी मिशन की सराहना की है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours