परिषदीय छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देकर कीर्तिमान बनाने में लगे हैं अंशुमान भारद्वाज

 






मसूरी (गाजियाबाद)वैश्विक 
 महामारी के चलते लॉक डाउन के कारण घर बैठे परिषदीय स्कूल के अध्यापक छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दे शैक्षिक लाभ पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में एआरपी रजापुर अंशुमान भारद्वाज लगातार शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण सामग्री भेज रहे हैं। अंशुमन भारद्वाज द्वारा भेजी गई ऑनलाइन शिक्षण सामग्री को शिक्षक अपने अपने छात्रों के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेज कर छात्रों को लाभान्वित कराने में लगे हुए हैं। ऑनलाइन शिक्षा से घर बैठे छात्र लाभान्वित भी हो रहे हैं। छात्रों में ऑनलाइन शिक्षा के प्रति जागरूकता धीरे धीरे पैदा हो रही है। दैनिक ई पाठशाला के अंतर्गत लेखन कार्य करके छात्र ग्रुप के माध्यम से शिक्षकों को अपने द्वारा किया गया कार्य भेज रहे हैं। छात्रों द्वारा भेजे गए ऑनलाइन कार्य को शिक्षक भी ऑनलाइन जांच कर वापिस छात्रों को भेज वापिस देते हैं। अपने द्वारा भेजे गए कार्य पर असाइनमेंट देखकर छात्रों को देखने में अच्छा लगता है। अभिभावक भी अपने बच्चों के लेखन कार्यों से खुश हैं। एआरपी अंशुमान भारद्वाज ने बताया कि शिक्षकों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप पर सरल शिक्षण सामग्री भेजी जा रही है। विषय पर आधारित  जनरल प्रश्न और उनके उत्तर भी व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 8 घंटे मेहनत करके दैनिक शिक्षण सामग्री भेजने पर कार्य कर रहे हैं। इस कार्य को शिक्षक अपने छात्रों को जोड़कर बनाए गए ग्रुप पर ऑनलाइन भेज देते हैं। उन्होंने बताया कि अभिभावकों के ग्रुप पर दैनिक अनेकों विषय पर आधारित शिक्षण सामग्री भेजी जा रही है। एआरपी अंशुमन भारद्वाज का कहना है जनपद गाजियाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृजभूषण चौधरी तथा खंड शिक्षा अधिकारी रजापुर किरण यादव भी शिक्षकों द्वारा दिए जा रहे ऑनलाइन शिक्षण कार्य का दैनिक अनुश्रवण कर रहे हैं। अंशुमान का कहना है कि डीडी यूपी- टीवी तथा रेडियो के माध्यम से भी छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है। जो बच्चे डायरेक्ट प्रोग्राम नहीं देख पाते उनके लिए इस प्रोग्राम की डिजिटल वीडियो भी छात्रों के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजी जाती है। उन्होंने बताया कि छात्र हित में जिला शिक्षा अधिकारी बृजभूषण चौधरी स्वयं पूरे जनपद में ऑनलाइन शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। अंशुमान भारद्वाज का कहना है कि पठन-पाठन क्रिया में लगे छात्र एवं शिक्षक प्रशंसा के पात्र हैं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours