कोरोना आपदा में सहयोगी बने मेरठ जनपद के ग्राम जसड सुल्तान नगर की प्रधान हसीना बेगम ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा एक महीने का वेतन


 मेरठ : कोरोना महामारी घोषित होने के बाद सरकारी, प्राइवेट, धनवान तथा निर्धन सभी लोगों ने प्रधानमंत्री राहत कोष तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष में धन देने तथा दान पुण्य करने की वर्षा शुरू कर दी है।

     
यह सच है कि  लॉक डाउन के चलते महामारी की इस आपदा से काफी संख्या में लोगों को जन तथा धन की हानि भी हुई है। दुर्बल तथा निर्धन लोगों की आर्थिक स्थिति से उबारने के लिए सरकार ने भी पिटारे खोल रखे हैं। आपदा की स्थिति मे ग्राम जसड सुल्तान नगर की प्रधान हसीना बेगम ने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया हैं इसी तरह से अन्य लोग भी लगातार मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने हैसियत के अनुसार दान कर रहे हैं।

रिपोर्ट: शाकिब पँवार 9458415131
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours