आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा केरली मे  मास्क वितरण किया गया ।





पाली(राजस्थान) जिले के रानी उपखण्ड के केरली मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ऐचकी देवी  को जब भी समय मिलता तो वो  अपने घर पर कोरोना महामारी के बचाव व रोकथाम के लिए अपने घर पर सिलाई मशीन के माध्यम से कपडे के मास्क बनाकर लोगो को सर्व के दोरान घर घर जाकर निःशुल्क मास्क बाट कर अपनी  जिम्मेदारी निभा रही  है साथ हि लोगो को महामारी से बचाव के लिए जाकरूक भी कर रहे है । साथ हि लाँकडाउन के चलते लोगो को बिना काम घर से बाहर न निकले व मस्क पहना चहिए  बार बार हाथो को धोये जिम्मेदार नागरिक कि जिम्मेदारी निभाते हुए घरो मे रहने कि जानकारी दि गई । आगंनवाडी कार्यकर्ता ऐचकी देवी , उपसंरपच नारायण सिह ,एएनएम कन्या राठौड़ ,फुटरमल आचार्य ने भी इस कार्य को सफल बनाने  महत्वपूर्ण भुमिका निभा रहे है ।

रिपोर्ट :- हितेश सोनी 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours