डाबर इण्डिया लिमिटेड की सहयोगी स्वयं सेवी संस्था संदेश द्वारा धौलाना क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय व् निजी विद्यालयों में सुरक्षित व् पोष्टिक आहार विषय पर कार्यक्रम किया।
संदेश के प्रबन्धक सीएसआर सुशील कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में खानपान के प्रति सुधार करना है।आजकल के बच्चे अपने खानपान में जंकफूड व् अत्यधिक तैलीय पदार्थ खाना पसन्द करते हैं जिससे उनके शरीर में बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।इस कार्यक्रम में कार्टून के माध्यम से बच्चों में सुरक्षित व् पोष्टिक आहार के बारे में जागरूक किया।इस कार्य को रेड कार्पेट संस्था के माध्यम से कराया जा रहा है।
रेड कार्पेट के प्रशिक्षक प्रबन्धक संदीप फोगाट ने बताया की भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के अनुसार बच्चों को स्वस्थ शरीर की जानकारी,भोजन की गुणवत्ता,खेलकूद की क्षमता बढ़ाना आदि क्रियाकलापों के लिए प्रोटिन,केल्शियम,कार्बोहाइड्रेट विटामिन की जरूरत होती है जिसके लिये दुध,संतुलित दालें, पनीर,अंडे,हरी पत्तेदार सब्जियों की आवश्यकता होती हैं।इस कार्यक्रम को हसनपुर,ककराना,फगौता,नंगला उद्यरामपुर,चौना,निधावली,धौलाना,शौलाना,खिचरा आदि के परिषदीय व् निजी विद्यालयों में किया गया।
रिपोर्ट: इस्माइल खान 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours