मेरठ ब्यूरो :एक कदम और कामयाबी की तरफ*
आज मेरठ मैं *खिदमत-ए- खल्क फाउंडेशन* ने लिसाड़ी रोड भूमिया का पुल पर लड़कियों के लिए सिलाई सेंटर खोला ।

मेरठ :खिदमत-ए-खल्क  फाउंडेशन* द्वारा  अब तक  20 सेंटर बना लिये गये है। 50 सेटंर के  मिशन को पूरा करने की कोशिश मे लगी खिदमत खल्क फाउंडेशन* ने अब तक  3000 लड़कियों को कंप्यूटर एजुकेशन सिलाई ब्यूटी पार्लर के कोर्स करा कर लड़कीयो को स्वयं में स्वतंत्र  बनाने की भरपूर कोशिश की है।

 एन०जी०ओ ने अपनी कोशिश में भरपुर कामयाबी हासिल की है। अपने नए कामों को बढ़ाने के लिए एन०जी०ओ कुछ नये व मजबूत कदम उठाने जा रही है।
एक बहुत बड़ी  तादाद में मेंबर्स का एन०जी०अौ मे  आना  जाहिर करतेा हैं की हकीकत में *खिदमत खल्क फाउंडेशन* बहुत जल्द ही बुलंदी के रास्ते चुन लेगी।सभी धर्मों के लोग हम से जोड़े क्योंकि हम हर हिंदुस्तानी से मोहब्बत करते हैं दुआ करते हैं सब खुश रहे आबाद रहे एक रहें दूसरे की मदद करते रहें ।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours