टीबी एवं चेस्ट क्लीनिक शाहदरा परिसर मे स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन




दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा स्थित चेस्ट एवं टीबी क्लिनिक परिसर में स्वास्थ्य शिविर एवं टीबी उपचार एवं उन्मूलन  के अंतर्गत कठपुतलि नृत्य आयोजित किया गया । 


इस शिविर में लिवर फाइब्रोसिस टेस्ट भी आधुनिक मशीनों द्वारा किए गए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य सुधार हेतु जागरूकता लाना और टीबी जैसी बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना था  ‌यह कार्यक्रम चेस्ट एवं टीबी क्लिनिक कि सीएमओ बिंदु मेहरा बैहल और डीटीओ आर एंन टीसीपी द्वारा किया गया । 

इस कार्यक्रम  मैं कठपुतली नृत्य द्वारा टीबी जैसी घातक बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया । के टीम टीवी क्लीनिक  सीएमओ डॉक्टर  बिंदु मेहरा बैहल ने बताया कि टीबी अब जानलेवा बीमारी नहीं रही है इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर इस तरीके के अभियान चलाए जाते हैं ताकि लोग इस बीमारी से अपना बचाव कर सके इसी बात को मद्देनजर  रखते हुए यह प्रोग्राम आयोजित किया और कठपुतली  नृत्य द्वारा लोगों को जागरुक भी किया गया इस कार्यक्रम में अस्पताल के डॉक्टर कर्मचारी और मरीज भी भारी संख्या में मौजूद रहे और उन्हें कठपुतली नृत्य द्वारा जागरूक किया गया।


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours