जेएमएस आईटी मसूरी गाजियाबाद, का कारगिल विजय दिवस के 25 वे वर्ष पर, एक पौधा शहीदों के नाम, अभियान आरंभ
गाजियाबाद: आज संस्थान परिसर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अरुण दीक्षित (उप- जिला अधिकारी गा. बाद), संस्थान के सेक्रेटरी डॉ हिमांशु सिंहल, निदेशक डॉ अनिरुद्ध विश्वास व एडमिन ऑफिसर श्री पीके भारद्वाज ने सभी की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सैनिकों के शौर्य को नमन किया।
डॉ विश्वास ने कहा कि, आज कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ है। सैनिकों के साहस की पराकाष्ठा व उनके उच्चतम बलिदान को नमन कर, हमे उस गौरवशाली समय को याद रखना चाहिए।
उन्होंने संस्थान द्वारा आज से आरंभ होने वाले "एक पौधा शहीदों के नाम" अभियान की घोषणा की तथा बताया कि इस अभियान में 11,000 पौधे, जनपद गा. बाद व हापुड़ में लगाए जाएंगे।
अभियान का आरंभ डॉ अरुण दीक्षित ने एक पौधा रोप कर किया। उन्होंने संस्थान का धन्यवाद दिया व अभियान की सराहना कर, सभी का मनोबल बढ़ाया।
तत्पश्चात सभी प्रोफेसर्स, स्टाफ और सभी छात्र छात्राओं ने अपने पौधों का रोपण किया तथा उन्हें पालने का संकल्प लिया।
अभियान के संचालन कर रही श्रीमती अंकिता चौधरी, एडमिशन हैड ने सभी को इसकी पूर्ण सफलता के लिए विश्वास दिलाया। डॉ विश्वास ने सहर्ष पौधों की व्यवस्था कराने का आश्वाशन व अभियान की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी। डॉ गौरव शर्मा, कैंपस मैनेजर ने बड़े उत्साह से सारी व्यवस्था को निपुर्णता के साथ संभाला।
इस अवसर पर सभी पाठ्यक्रमों के छात्र छात्राएं व संस्थान परिवार के सदस्य, शहीदों के प्रति कृतज्ञ व अभियान के प्रति आशान्वित व उत्साहित दिखे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours