जवाहर नवोदय विद्यालय में नीशा का चयन होने पर परिवार में खुशी की लहर।





 गाजियाबाद नाहल मौलाना आजाद पब्लिक स्कूल की छात्रा हुआ चयन , 

कौन कहता है आसमान में सुराख हो नही सकता।एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों।ये अल्फाज एक किसान की बेटी पर बिल्कुल सटीक बैठता है जिसने अपनी दिन रात की मेहनत,लगन और जज्बे से एक कठिन परीक्षा पास कर जवाहर नवोदय विद्यालय में अपना स्थान बनाया है।ग्राम नाहल जिला गाजियाबाद में संचालित मौलाना आजाद पब्लिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने वाली नाहल निवासी निशा पुत्री फुरकान का चयन कक्षा 6 में जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है।पुत्री का चयन की खबर मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई तथा बधाइयो का तांता लग गया।ग्रामवासियों ने बिटिया को मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।निशा से हुई बातचीत में उसने बताया की उसने परीक्षा पास करने के लिए बहुत मेहनत और पढ़ाई की है।इसमें उसके शिक्षको और परिवार के लोगो ने खूब मदद की है।उसे बहुत खुशी है कि उसने अपनी मेहनत से परिवार,स्कूल और गांव का नाम रोशन किया है। 

निशा से बातचीत करते दौरान पता चला कि नीशा एक बड़ी आई पी एस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहतीं हैं 

 मौलाना आजाद पब्लिक स्कूल के कुशल शिक्षको की मेहनत से प्रत्येक वर्ष कई बच्चे परीक्षा पास करके जवाहर नवोदय विद्यालय में अपना स्थान बनाते हैं।।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours