भगवती इंस्टीट्यूट में ईयर एंडिंग पार्टी का धमाल






गाजियाबाद: शनिवार को भगवती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, मसूरी प्रांगण में वर्ष 2022 की विदाई की पार्टी का धमाकेदार आयोजन हुआ। 


संस्थान के सेक्रेटरी डॉ हिमांशु सिंघल जी, निदेशक डॉ अनिरुद्ध विश्वास जी, मैनेजर गौरव शर्मा जी व सभी फैकल्टी, स्टाफ व विद्यार्थियों ने  मिलकर ईयर एंडिंग पार्टी का आयोजन किया। जिसमे इनोवेटिव एक्टिविटीज, म्यूजिकल चेयर जैसे गेम्स, गीत, संगीत, डांस आदि एक्सपोजर से भरपूर रंगारंग कार्यक्रम हुए। विद्यार्थियों ने जहां जमकर एंजॉय किया वहीं मिस अंकिता चौधरी जी, मिस्टर एस एस पचौरी जी व डॉ डी पी एस राठौर जी के गुदगुदाते करियर ओरिएंटेड मार्गदर्शन को भी प्राप्त किया। सभी ने एक दूसरे को केक खिला कर नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं। 

वर्ष के अंतिम कार्य दिवस के उपलक्ष में यह कार्यक्रम किया गया था, जिसमे सभी कोर्सेज के हॉस्टलर व डे स्कॉलर्स ने भाग लिया, गेम्स में अनिकेत ई सी ई 3rd ईयर व अन्य सभी ने जमकर हिस्सा लिया।


रिपोर्ट: शाकिब पँवार मेट्रो लाइव न्यूज़ 9458415131

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours