मास्टर मुजम्मिल पँवार को भाकियू ने बनाया जसड ग्राम अध्यक्ष
सरूरपुर मेरठ:भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा गांव जसड़ सुल्तान नगर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत की सभा का आयोजन मास्टर मुजम्मिल के आवास पर हुआ
जिसमें सतवीर मंडल महामंत्री,
विनेश प्रधान जिला महासचिव गजेन्द्र सिंह दबथुवा चेयरमैन बहादुरपुर,नीरज शेरावत जंगेठी,
बब्लु जिटौली,धीर सिंह नंगला ताशी,अनिल जिटौली ,लोकेश बहादुरपुर की मौजूदगी में मुजम्मिल खान जसड़ को ग्राम अध्यक्ष पद के लिए सर्व सम्मति से चुना गया।
इस सभा मे भाकियू वक्ताओं कहा कि किसानों की अनदेखी की जा रही हैं।किसानों को मजबूत होने के लिए संगठन में आना होगा ।भारतीय किसान यूनियन किसानों का अपना संगठन हैं ।
इस दौरान मतीन प्रधान, मौलवी शाहिद, इंतजार, महताब, जुल्फिकार, आसु, जानू आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: शाकिब पँवार 9458415131




Post A Comment:
0 comments so far,add yours