भगवती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी  में फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन।






गाजियाबाद :26/12/21 को भगवती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मसूरी, गाजियाबाद में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम के चीफ गेस्ट श्रीमान दीपक शर्मा जी ( प्रेसिडेंट एमजीआर वेलफेयर एसोसिएशन)  गेस्ट ऑफ ऑनर श्रीमान .... अरोड़ा जी (सेक्रेटरी ऑफ इंडस्ट्रिलिस्ट एसोसिएशन) रहे। सर्व प्रथम कॉलेज समिति के सेक्रेटरी श्री हिमांशु सिंघल जी व निदेशक डॉ. अनिरुद्ध विश्वास जी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में म्यूजिकल स्किट, रैंप वॉक, सोलो डांस, शायरी आदि से विद्यार्थियों ने समा बांध दिया।


इस मौके पर निदेशक विश्वास जी ने लर्निंग बाई डूइंग को आगे बढ़ाते हुए कॉलेज व इंडस्ट्रीज के संयुक्त प्रयास से भविष्य में विभिन्न कार्यक्रम जैसे वेस्ट यूपी ट्रेड फेयर, टेक्नो इंडस्ट्रियल सेमिनार,इनकम टैक्स व जीएसटी अवेयरनेस वर्कशॉप, आदि कॉलेज के विद्यार्थियों को शामिल कर के कॉलेज कैंपस में ही कराने की अपनी योजना की घोषणा की। चीफ गेस्ट श्रीमान शर्मा जी ने अपने व प्रदेश सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग कराने का आश्वासन व विद्यार्थियों को आशीर्वाद के साथ सफलता के टिप्स दिए।


बहुत कड़े मुकाबले में,काजल (बी.कॉम फर्स्ट ईयर) मिस फ्रेशर 2021,अजीत (बी कॉम फर्स्ट ईयर) मिस्टर फ्रेशर 2021. तथा रिया चड्डा (बी.सी.ए. सेकंड ईयर) मिस फ्रेशर 2020, अनिकेत (बी टैक सेकंड ईयर) मिस्टर फ्रेशर 2020 रहे। 


लंच पुरस्कार वितरण के बाद भी देर तक विद्यार्थी संगीत आदि का लुत्फ लेते रहे।

जहां एक ओर प्रोफेसर विपिन कुमार जी व डॉ मुकेश यादव जी, प्रोफेसर उपेन्द्र जी व डॉ. ए के जैन जी ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया, वहीं श्रीमती अंकिता चौधरी जी,सुश्री तनवी जी, प्रोफेसर्स सुरभि जी, अनिता जी, पुनीत जी,अंकुर जी, मैनेजर गौरव शर्मा जी, के प्रयास सराहनीय रहा, कार्यक्रम के कन्वीनर प्रोफेसर योगेश शर्मा रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours