भगवती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मसूरी, गाजियाबाद मे "मतदाता दिवस" पर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन हुआ




गाजियाबाद : भगवती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मसूरी, गाजियाबाद मे "मतदाता दिवस" पर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन हुआ

सस्थान के निदेशक डॉ विश्वास जी ने संस्थान के सभी विद्यार्थियों को पासपोर्ट, लाइसेंस आदि बनवाने में मतदाता पहिचान पत्र का महत्व व मतदान हमारा राष्ट्र के प्रति मुख्य कर्तव्य है, समझाया। सभी पत्र विद्यार्थियों चाहे वे किसी भी राज्य के हों, का पहिचान पत्र संस्थान के निदेशक की संस्तुति पर बनवाया जा सकता है। तत्पश्चात फार्म 06 सभी पत्र विद्यार्थियों को सौंपा गया।


"जागरूक मतदाता - लोकतंत्र का प्रहरी" विषय पर तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल के समझ विद्यार्थियों की भाषण प्रतियोगिता कराई जिसमे मिस आशना बीबीए, मिस भावना शर्मा बीसीए, मिस तृप्त कौर बी टैक, मौ. शारिक पॉली. आदि  विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। परिणाम की घोषणा व प्रमाण पत्र वितरण कल किया जाएगा। 


फरदीन बीसीए ने सभी विद्यार्थियों व स्टाफ को जागरूक मतदाता बनने व अन्यों को जागरूक करने की शपथ दिलाई। 

 

असिस्टेंट प्रोफेसर योगेश शर्मा व श्रीमान जैन जी ने कार्यक्रम संयोजक व श्रीमती सुनितापाल जी एचओडी लाइब्रेरी,असिस्टेंट प्रोफेसर श्री विपिन कुमार जी व श्रीमती भावना जी ने जज की भूमिका निभाई।


आने वाले दिनों में स्लोगन लेखन, वाद विवाद प्रतियोगिता व चार्ट ड्राइंग  आदि कार्यक्रम कराने की घोषणा के साथ डॉ विश्वास जी ने समापन कराया।


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours