28 को जानी कलां 29 को हर्रा खिवाई मोड़ पहुंचेंगे शिवपाल यादव।कौमी एकता सम्मेलनों से करेंगे सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा का आगाज


खिवाई मोड़ के सम्मेलन में उपस्थित जनसमूह पे पुष्पवर्षा करेगा हेलीकॉप्टर 



मेरठ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव की अगुवाई में मथुरा से प्रारम्भ हुई सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा 28 अक्टूबर को सिवालखास विधानसभा क्षेत्र  पहुंचेगी। रथयात्रा 28 अक्टूबर की शाम 7 बजे  बिजनौर से सीधे मेरठ में प्रवेश करेगी। सुभारती बायपास पे निजी होटल में विश्राम के बाद शिवपाल यादव रथ के साथ जानी कलां में पूर्व निर्धारित कौमी एकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस अवसर पे अमित जानी ने कुल हिन्द मुशायरा और कविसम्मेलन भी आयोजित किया है जिसमे अनामिका अम्बर, जोहर कानपुरी, शबीना अदीब, अरुण जेमनी, ताहिर फ़राज़, इकबाल अशअर, अपूर्व बिक्रम शाह, कुशल कुशवाह, बिलाल सहारनपुरी समेत दर्जनों हिंदी और उर्दू ग़ज़ल के बड़े नाम शामिल होंगे।  28 अक्टूबर को जानी कलां में होने वाले इस कार्यक्रम में संयोजक की जिम्मेदारी पूर्व प्रधान शाकिब सिद्दकी को सौंपी गई है। 29 अक्टूबर को सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा भुनी चौराहे से मैनापुट्ठी होते हुए हर्रा खिवाई मोड़ स्तिथ पशु पेंठ ग्राउंड में आएगा। यहां शिवपाल यादव सरूरपुर ब्लॉक के लोगो से मुलाक़ात करेंगे और कौमी एकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस मौके पे शिवपाल यादव किनोनी शुगर मिल में हादसे में मारे गए हर्रा निवासी खालिद के परिजनों से मुलाक़ात भी करेंगे और उनको 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देंगे। हर्रा खिवाई मोड़ पे होने वाले कौमी एकता सम्मेलन में भी अनामिका अम्बर सहित देश के कई बड़े शायरों को निमंत्रण दिया गया है इस कार्यक्रम का संयोजक हर्रा सेवा समिति को बनाया गया है।। हर्रा खिवाई मोड़ पे होने वाली सभा पे हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की अनुमति मांगी गई है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने बताया कि दोनो आयोजनों को लेकर जनसंपर्क जारी है इन दोनों आयोजनों को लेकर कार्यकर्ताओं एवम क्षेत्रीय जनता में जबरदस्त उत्साह है

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours