एम जी आर (MGR) औद्योगिक क्षेत्र  के उद्यमियों ने हापुड़ पुलिस अधीक्षक से लगाई सुरक्षा की गुहार












MGR






धौलाना (हापुड़) मसूरी- गुलावठी मार्ग स्थित औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर से सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है। क्षेत्र में स्थित पुलिस चौकी को थाने में तब्दील करने के साथ पुलिस गश्त बढ़ाने के लिए भी मांग की। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने समाधान कराने का आश्वासन दिया।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे और उद्यमियों के साथ बैठक की। इस मौके पर एमजीआर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया। उद्यमियों ने एसपी के सामने सुरक्षा के अभाव का दुखड़ा रोया। उद्यमियों ने बताया कि आए-दिन क्षेत्र में चोरी हो रही है। असमाजिक तत्वों को बोलबाला हैं। जिससे उद्यमी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उद्यमियों ने धौलाना थानांतर्गत मसूरी के निकट फैले अतिक्रमण को हटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के कारण रोजाना जाम के हालात रहते है। फैक्ट्रियों से जुड़े मालवाहक को घंटों तक जाम का सामना करना पड़ता है। उद्यमियों द्वारा क्षेत्र के आसपास बसने वाली बस्तियों के लोगों का सत्यापन कराने की मांग की। कार्यक्रम के दौरान उद्यमी और पुलिस के बीच सामंजस्य बनाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश यादव, चौकी प्रभारी संदीप कुमार, हैड कास्टेबल तरुण मलिक को उद्यमियों को द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष एनएन मिश्रा, निरंकार सिंह, रवि चतुर्वेदी, मुकेश अग्रवाल, बबलू चौधरी, अशोक चौधरी, मनप्रीत सिंह, अतुल बाटला, सुशील गुप्ता, राजपाल चौधरी, गगनदीप आदि उद्यमी मौजूद रहे।

रिपोर्ट शाकिब पँवार

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours