अंग्रेज़ी कार देती है लेकिन हिन्दी संस्कार- हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा



गाजियाबाद स्थित आदित्य वर्ल्ड सिटी स्थित सेंट ज़ेवियर्स हाई स्कूल गाज़ियाबाद में हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शरदे की आराधना के साथ हुआ हिंदी विभाग के शिक्षक खुशबू सक्सेना के द्वारा किया गया । विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, साथ ही ऑनलाइन तरीके से घर पर रहते हुए छात्र-छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी। ऑनलाइन कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।इस मौके पर देश प्रसिद्ध हस्तियों हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा , बॉलीवुड से जोयोश्री अरोरा ,रुषाद राणा पत्रकारिता जगत से सी.ई.ओ. न्यूज इंडिया – सरफराज सैफी और टीवी9 भारतवर्ष से एंकर गौरव अग्रवाल , फ्रांस से एलिस तथा भारतीय जनता पार्टी से श्री मयंक गोयल जी ने स्कूल के छात्र छात्रों के लिए संदेश भेजेl 

हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा ने कहा अंग्रेज़ी कार देती है लेकिन हिन्दी संस्कार, मुहँ की जुबान कुछ भी हो लेकिन मन हिन्दी होनी चाहिए l कार्यक्रम में हिन्दी विधा का अवलोकन हुआ l न्यूज स्टूडियो का मंचन करवाया गया जिसमें विभिन्न काल से कुछ लोग मौजूद थे l स्कूल की अकमिक हेड श्रीमती रवीता मालिक ने छात्रों तथा अध्यापिकाओं को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी हिन्दी भारत के मन का संगीत है करोड़ों भारतीयों की मातृभाषा है हिन्दी हमारा गर्व है हिन्दी हमारा सम्मान है जैसे संस्कृत से हमारी संस्कृति है उसी तरह हिन्दी से हिंदुस्तान हैं।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours