भगवती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में धूमधाम से मनाई गई स्वतंत्रता दिवस 75वी वर्षगांठ


गाजियाबाद :भगवती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, मसूरी, गाजियाबाद में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता श्री डी डी यादव जी, संस्थान के सेक्रेट्री श्री हिमांशु सिंघल जी व निदेशक डॉ अनिरुद्ध बिस्वास जी, शिक्षक, कर्मचारी गण व  हॉस्टल के विद्यार्थी ध्वजारोहण में उपस्थित रहे। श्री डी डी यादव जी ने अपने मुख्य भाषण में सभी प्रोफेसरों, असिस्टेंट प्रोफेसरों, स्टाफ व विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। केंद्र व राज्य सरकारों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए चीन सीमा विवाद पर भारत के मजबूत रुख, सीमा सुरक्षा  के क्षेत्र में भारत की धमक, कोरॉना की विषम परिस्थितियों में भी सरकार द्वारा राहत कार्य, वैक्सीन का आविष्कार के साथ साथ देश का विकास सुनिश्चित करने को प्रमुखता से रखा। सभी विद्यार्थियों को राष्ट्र की विश्व स्तरीय उपलब्धियों से प्रेरणा ले कर जीवन में महान लक्ष्य रखने का निर्देश व आशीर्वाद दिया। सभी कोर्सों व सभी सेमेस्टरों के हॉस्टल विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया, मुख्य रूप से कु. आकृति पीजीडीएम ने रंगोली बनाने में, कु. आकांक्षा शुक्ला बी. टेक. ने भाषण, कु. अमीषा बीसीए ने गायन में, कु. किरण पॉली. ने दीप प्रज्वलन में, कु. ईशा बी. टेक. ने सरस्वती वंदना में, रजनीश पॉली ने समन्वय में, जैद हारिश पॉली ने चूना सज्जा में, तवरेज आलम पॉली ने भाषण में अपनी कला का सुंदर प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर योगेश शर्मा व असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा यादव ने किया। 


 डायरेक्टर, सभी प्रोफेसरों व विद्यार्थीयों ने श्री डी डी यादव जी को पौधे व स्मृति चिन्ह भेंट किए व साथ में उत्साह के साथ फोटो कराए। संस्थान के निदेशक ने उनको गिलोय की बेल व आगे भी विद्यालय के लिए इसी प्रकार आत्मीयता से समय निकाल लेने के निवेदन के साथ विदा किया।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours