वीर अब्दुल हमीद चौक के पास लगे कूड़े के अम्बार


*(रिपोर्टर सादिक सिद्दीकी)*


  कांधला कस्बे के वीर अब्दुल हमीद चोंक पालिका परिषद की लापरवाही के कारण कूड़े के ढेर में तब्दील होता जा रहा है आस पास के सब लोग चोंक के पास ही कूड़े का ढेर लगा देते है किन्तु पालिका प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए है कस्बे के कैराना बस स्टैंड के मुख्य चौराहै पर पालिका प्रशासन की तरफ से वीर अब्दुल हमीद स्मारक बनाया गया है तथा उक्त चौराहे पर सुबह व शाम के समय पुलिस पैकेट भी मौजूद रहती है कस्बे में कैराना तहसील से आने वाले सभी अधिकारी भी इसी मार्ग से होकर गुजरते है किन्तु इतने सबके बाद भी शाम होते होते यह चौराहे के पास कूड़े के ढेर में तब्दील हो जाता है अब्दुल हमीद स्मारक के चारो तरफ रेहड़ियों वालो का अतिक्रमण रहता है तथा शाम को जाते समय रेहड़ी वाले स्मारक के नीचे ही कूड़ा डालकर जाते है और देखते ही देखते पूरे चौराहे के कूड़ा वहां पर एकत्रित हो जाता है कस्बे सबसे मुख्य चौराहे पर इस प्रकार कूड़े का ढेर लगने से राहगीरों में रोष है किन्तु इस ओर पालिका प्रशासन मोन है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours