नगर पालिका कांधला कर रही है विरोध प्रदर्शन का इंतजार




 संवाददाता सादिक सिद्दीकी_

जगह जगह हो रही गंदगी दे रही है बीमारियों को दावत


शामली कांधला :एक तरफ जहां कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से जनता परेशान है वही दूसरी और हमेशा सुर्खियों में रहने वाली कांधला नगर पालिका  की सफाई व्यवस्था मात्र कुछ ही क्षेत्रों तक सीमित रह गयी है। एक तरफ तो कांधला नगरपालिका म बैठे कुछ लोग बड़े बड़े दावे करते रहते है व अपनी व्यवस्था का ढिंढोरा पीटते फिरते है वही दूसरी  और कस्बे के कुछ स्थानों पर इस तरह की तस्वीरे नगरपालिका का मुँह चिड़ाती है। दूसरी और कुछ चाटु लोग भी अपना हक पूरी ईमानदारी से अदा करते दिखाई देते है और नगरपालिका की तारीफों के पुल बांध देते है उनको भी जरूरत है कि नगर पालिका क्षेत्र में निकलकर देखे तो पता चलेगा मात्र घरों में बैठकर व्हाट्सअप पर लिखकर लोगो को खुश ना करे । अब रही बात सभासद की तो यह सभासद घरों से बाहर तक नही निकल पाते  जिनको सिर्फ और सिर्फ अपने मकसद से मतलब है यह सभासद आपको केवल एलक्शन के दौर  में आराम से दिख सकते है लेकिन जीत के बाद अपने वार्ड में कभी निकलकर देखना पसंद नही करते। हर रोज देखने मे आता है कि कस्बे में कही पर भी गंदगी का अम्बार लगा रहता है लेकिन ऐसा लगता है जैसे सभासदों एवं पालिका कर्मियों ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध रखी है। ऐसा ही एक मामला 17 वार्ड के इमरान नगर  में देखने को मिला है जहां  नाली का गन्दा पानी कूड़ा सड़क पर फैला पड़ा है लेकिन वार्ड सभासद को सिर्फ अपना उल्लू सीधा करने से मतलब है। अफसोस की बात तो यह है कि यहां नही तो खाले की सफाई नही यहाँ कुडी की सफाई  नही होती है जो कि नई नई बीमारियों को दावत देती है अब देखना यह है कि वार्ड 17 में साफ सफाई की शुरुआत  नगरपालिका करती है या सभासद यह देखना अभी बाकी है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours