डायट गाजियाबाद का शिलान्यास करने आये बेसिक शिक्षा मंत्री और जनरल वीके सिंह





गाजियाबाद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) का भूमि पूजन स्थापना दिवस ग्राम असालत नगर, ब्लॉक मुरादनगर में हुआ। मुख्य अतिथि डॉ जनरल वीके सिंह व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया गया। 



       इस अवसर पर निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह, विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी, उप शिक्षा निदेशक (प्राचार्य) डाइट हापुड दिनेश सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद बृज भूषण चौधरी व खंड शिक्षा अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।

 

       प्राचार्य डायट हापुड़ दिनेश सिंह ने स्वागत करते हुए सभी अतिथियों का उपस्थिति के लिए आभार ज्ञापित किया। मुख्य अतिथि माननीय जनरल वीके सिंह और माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने भूमि पूजन करने कर जनपद गाजियाबाद में डायट स्थापना के शिलापट्ट का अनावरण किया। मुख्य अतिथि डा जनरल वी के सिंह जी अपने उद्बोधन ने बताया कि अब गाजियाबाद के सभी शिक्षक विशेष रूप से मातृशक्ति गाजियाबाद में रह करके ही शिक्षक-प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। माननीय शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी जी ने डायट की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन प्रेरणा के बारे में जनसमुदाय को बताया कि 4 साल पहले के जीर्ण शीर्ण विद्यालयों की स्थिति में वर्तमान में साफ-सुथरे कायाकल्पित विद्यालय उपलब्ध कराये गये हैं। 

कार्यक्रम में एडी बेसिक मेरठ मंडल राजेश कुमार श्रीवास, डायट प्राचार्य दिनेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी, आरती गुप्ता, प्रवीण कुमार अग्रवाल, किरण यादव, डीसी गौरव त्यागी, रुचि त्यागी, डायट हापुड के सभी प्रवक्ता, एडीआईओएस ज्योति दीक्षित, सीजीआई प्रधानाचार्य, शिक्षक संघ के पदाधिकारी मनोज कुमार डागर,  रविंद्र कुमार, कनक सिंह, प्रमोद कुमार, अजय कुमार, एसआरजी, देवाकुंर,  विनीता, पूनम शर्मा व एआरपी व भारी संख्या में शिक्षक भी उपस्थित रहे। मंच संचालन एसआरजी पूनम शर्मा ने किया।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours