अनियंत्रित होकर मुरादनगर गंगनहर मे गिरी कार, कार चालक की मौत



गाजियाबाद | मुरादनगर क्षेत्र में गंगनहर पटरी रेलवे लोहे के पुल से आगे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी 200 मीटर तक कार नहर में पानी पर तैरती रही जैसे चालक ने खिड़की का शीशा खोला तो कार पानी मे डूब गई गोताखोरों व नाहल झाल चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल अरविंद चौधरी द्वारा चालक को नहर से बाहर निकाल कर आनन-फानन में अस्पताल भेज दिया गया जहां डॉक्टरों ने तरुण त्यागी को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।गांव मोरटा निवासी राजेंद्र त्यागी अपने पुत्र सचिन त्यागी, नितिन त्यागी, व तरुण त्यागी, (35) वर्ष के साथ रहते हैं उनका सबसे छोटा पुत्र तरुण त्यागी अपनी पत्नी ललिता त्यागी अपनी पुत्री रिदि (6) वर्ष व (4) साल के पुत्र के साथ गाजियाबाद राजनगर एक्सटेंशन स्थल वीवीआइपी सोसायटी मे एस 303 ब्लॉक में रहता था रविवार को तरुण त्यागी कार से मुरादनगर गंगनहर पटरी मार्ग से मसूरी की ओर जा रहा था दोपहर 1:30 बजे के आसपास गंग नहर पटरी मार्ग पर रेलवे के लोहे के पुल से आगे दो किलोमीटर दूर पहुंचे तो अचानक कार अनियंत्रित हो गई और कार बेकाबू होकर नहर में जा गिरी कार की रफ्तार इतनी तेज थी की पटरी से कार नहर के बीच मे जा गिरी थोड़ी देर बाद ही कार नहर में डूब गई सूचना मिलते ही मुरादनगर व मसूरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कराया पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाली बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर बेकाबू हो गई और गंगनहर नहर के बीच में जा गिरी कार 200 मीटर तक पानी पर तैरती हुई चली गई इसी बीच वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार युवक ने कार सवार को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी जैसे ही वह के पास पहुंचा और कार सवार तरुण त्यागी जैसे ही खिड़की का शीशा खोला तो पानी भरने से कारण वह नहर में डूब गई पुलिस ने गोताखोर एहसान, सोनू ,व अरविंद चौधरी की मदद से तरुण त्यागी को नहर से बाहर निकलवा कर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया बताया जा रहा है कि बन्दर को बचाने के कारण यह हादसा हुआ है एसपी देहात गाजियाबाद डॉ ईरज राजा का कहना है कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गंगनहर पटरी से रविवार को बाहर निकाल लिया गया अस्पताल में तरुण त्यागी को मृत घोषित कर दिया गया शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours