संडको पर गंदगी करने व प्लास्टिक मे समान बेचने वालो पर चलाया अभियान



रेणुकूट। स्थानीय नगर में रविवार की सुबह प्लास्टिक में सामान देने  और सड़क पर गंदगी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। उपजिलाधिकारी रमेश कुमार की अगुवाई में चलाए गए अभियान में 9 दुकानदारों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सड़क पर गंदगी फैलाने वालों और प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों पर यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। रविवार की सुबह उपजिलाधिकारी रमेश कुमार व नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी डॉ अनीता शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस ने बाजार में घूम घूमकर प्लास्टिक में सामान बेच रहे दुकानदारों की जांच शुरू की। प्रशासन की कार्रवाई से नगर में हड़कंप मच गया। उपजिलाधिकारी ने अपनी दुकान के सामने सड़क पर कचड़ा फेंक रहे लोगो को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में ऐसा ना करने की बात कही और उनका चालान काटा। अधिशासी अधिकारी डॉ अनीता शुक्ला ने कहा कि अपने नगर को साफ सुथरा रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है, उन्होंने सड़क पर कचड़ा फैलाए हुए दुकानदारों को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि इस तरह की हरकत इन लोगों ने दोबारा की तो उन्हें और कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग  पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा खतरा है प्रदेश सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाया है इसके बावजूद कुछ दुकानदार प्लास्टिक का प्रयोग कर रहे हैं और प्रतिबंध के बावजूद दुकानदार ग्राहकों को सामान लास्टिक में दे रहे हैं। कार्रवाई के दौरान मौजूद व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए दुकानदारों को हमेशा जागरूक किया जाता है, उपभोक्ता यदि घर से थैला लेकर आएंगे तो दुकानदारों को प्लास्टिक रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल की तरफ से भविष्य में प्लास्टिक का प्रयोग करने का निर्देश दुकानदारों को दिया गया है। इस दौरान गन्दगी फैलाने व प्लास्टिक का प्रयोग करने पर कुल 9 दुकानदारों का चालान कर 9 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि नगर को साफ रखने व प्लास्टिक का प्रयोग करने के खिलाफ यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

राजेश शर्मा रिपोर्टर अवधेश शुक्ला

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours