अटल बिहारी वाजपेई की जंयन्ती  मनाई गयी




राजेश शर्मा 


रेणुकूट। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई का जयंती समारोह पिपरी चौराहे पर मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी व संगठन मंत्री जयप्रकाश चतुर्वेदी ने पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जयंती समारोह के अवसर पर पूर्व एमएलसी द्वारा पिपरी चौराहे का नाम अटल चौक की घोषणा कर मूर्ति पूजन के लिए शिलान्यास किया गया। पूर्व एमएलसी ने कहा कि तुर्रा चौराहे पर अटल जी की भव्य प्रतिमा की स्थापना की जाएगी और तुर्रा चौराहे का नाम अटल चौक से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का व्यक्तित्व ही अलग था भाजपा में होते हुए भी उन्हें सर्वमान्य नेता माना जाता था। विपक्षी दल भी उनकी बातें मानते थे। कार्यक्रम में मुख्य रुप से दुद्धी विधानसभा प्रभारी राकेश पांडेय, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अजीत गुप्ता, पारसनाथ गुप्ता, हरिराम छवि, सुनील दुबे, ओम प्रकाश दुबे, प्रमोद जायसवाल, सुशील गुप्ता, प्रदीप सिंह रानू, आशीष जायसवाल, सुनील रुद्र, अंजनी जायसवाल, संजय संत समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours