पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए 2 शातिर लुटेरें, अवैध असलहा सहित लूट की कार बरामद 



फाईज़ अली सैफी 


गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी एवम् एसपी ग्रामीण ईरज राजा के आदेश अनुसार चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मसूरी पुलिस ने लूट-पाट करने वाले दो शातिर लुटेरों को उस समय पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ़्तार कर लिया जब वह लूट की कार लेकर उसे बेचने की फिराक में थे। वहीं, पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक अभियुक्त भी घायल हो गया हैं, जिसे जनपद के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं। पुलिस को इनके पास से अवैध असलहा दो तमंचे (315 बोर) दो कारतूस एवं तीन खोखे भी बरामद हुए हैं। बता दें कि पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम मेहताब पुत्र सलीम और दूसरे ने तुषार उर्फ पिंटू पुत्र भानु प्रताप निवासी थाना कोतवाली नगर हापुड़ बताया हैं। आपको बता दें कि सोमवार यक्षदत्ता अवस्थी (शिवम अवस्थी) पुत्र अजय कुमार अवस्थी निवासी कैलाश नगर गाज़ियाबाद से गोली मारकर क्रेटा कार लूट ली थी। 


गौरतलब है कि मंगलवार जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश अनुसार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत थाना मसूरी पुलिस ने तेज गति से आ रही क्रेटा कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन, कार सवार अभियुक्त गण गंग नहर झील की ओर फरार हो गए, जैसे ही वह रेलवे अंडरपास के पास लगभग 50 मीटर पहले दाहिनी तरफ से निकले तो वह मिट्टी के झाड़ी के टिले में टकरा गए। जिन्हें, पुलिस ने चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण कर देने की बात कहीं तो अभियुक्त गणों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अभियुक्त गणों के इरादों को मद्देनज़र रखते हुए अपनी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक अभियुक्त मेहताब पैर में गोली लगने से घायल हो गया हैं। जिसे, जनपद के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं।



क्षेत्राधिकारी सदर महिपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त गणों को उस समय चेकिंग के दौरान गिरफ़्तार कर लिया गया जब वह अवैध असलहा सहित लूट की कार को बेचने की फिराक में थे। 


थाना मसूरी प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने जानकारी दी और बताया कि जैसे ही अभियुक्त गणों को आत्मसमर्पण होने को कहा गया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी थी, जिसकी जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त पैर में गोली लग गई हैं, जोकि घायल हो गया हैं। जिसे, अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया हैं। 


दरअसल शातिर शातिर अभियुक्त गणों को पकड़ने वाली टीम में थाना मसूरी प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक जसवंत सिंह, लोकेश कुमार, अमित कुमार मलिक, सिपाही नरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, संजय गिरी एवं एसपी ग्रामीण टीम के उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार, सिपाही विपिन कुमार व सिपाही विकास कुमार भी मौजूद रहे हैं।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours