डॉo अय्यूब की रिहाई को लेकर गाज़ियाबाद में हुई पीस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
गाजियाबाद पीस पार्टी की प्रेस वार्ता हुई है जिसमें पीस पार्टी के प्रदेश प्रभारी इंजीनियर इरफान साहब वह राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान जी ने बताया उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले से 10,000 हस्ताक्षर अभियान करके और डॉक्टर अय्यूब सर्जन राष्ट्रीय अध्यक्ष पीस पार्टी पर NSA लगाया गया है वह गलत है जबकि डॉ अयूब साहब ने हमेशा दलित व अति दलित व पिछड़ा वर्ग सबको हक व इंसाफ दिलाने के लिए हमेशा सबके आवाज उठाई है डॉक्टर अय्यूब सर्जन की आवाज को दबाने के लिए राज्य सरकार ने द्वेष की भावना से डॉक्टर अय्यूब सर्जन पर NSA लगाई पीस पार्टी संविधान के तहत जुल्म के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी आज पीस पार्टी के नए जॉइनिंग कि साथियों ने है संजय गुर्जर जी व सुबोध त्यागी जी ने पीस पार्टी में शामिल हुए मोहम्मद फिरोज इदरीसी कांग्रेस पार्टी छोड़कर पीस पार्टी में जॉइनिंग की और पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चे के अध्यक्ष सतपाल यादव जी ने समर्थन दिया इस मौके पर मौजूद रहे खुर्शीद आलम फारुख मेवाती नईम मंसूरी मेहताब चौहान हाजी मुंशेद अकरम दिल्ली डॉक्टर शाहिद साहब मोहमद हाजी नाज़िम खान शान प्रधान मनीषा गौतम असलम सैफी फ़िरोज़ इदरीसी मुबारिक सलमानी वसीम सैफी विशाल गुप्ता जी नसीम अल्वी मुबारिक सलमानी अनीस अहमद रिजवान अंसारी शकील अखवी अफसाना जी याकूब भाई रिफाकत भाई चमन भाई आदि मौजूद रहे।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours