डासना जिला कारागार गाजियाबाद में बंदियों द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु दी गयी सभी अहतियात बरती जा रहीं हैं।

 बंदियों द्वारा जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये फेस मास्क का प्रयोग लगातार किया जा रहा है।


 साथ ही साथ एक दूसरे से आवश्यक, दूरी भी बनाकर रखी जा रही है।

कोरोना वायरस के संकर्मण से बचाव हेतु जिला कारागार गाजियाबाद में निरूद्ध सभी बंदियों को पूर्व में दिये गए मास्क बदलकर नए फेस मास्क वितरित किये गये।


साथ ही बंदियों को एक दूसरे से आवश्यक दूरी बनाये रखने, नियमित रूप से साफ-सफाई रखने, खांसते व छींकते समय अपने मुँह को ढकने और बुखार, सूखी खांसी, जुकाम आदि के लक्षण पता होने पर तत्काल जेल अस्पताल में सम्पर्क करने का संदेश दिया गया।

शाकिब पँवार

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours