सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म छिछोरे ने सिनेमाघरों में 24 दिनों
का शानदार सफ़र पूरा कर लिया है और अब फ़िल्म 150 करोड़ के पड़ाव से
बस कुछ ही दूर है। छिछोरे सुशांत की सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फ़िल्म बन चुकी है।
अब तक यह खिताब सुशांत की एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी के नाम था, जिसने बॉक्स ऑफ़िस
पर 133.04 करोड़ का कलेक्शन किया था। दिलचस्प बात यह है कि एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी 2016
में आज ही के दिन
(30 सितम्बर) को रिलीज़ हुई थी।
शुक्रवार (27 सितम्बर) को छिछोरे चौथे हफ़्ते में दाख़िल
हो गयी। ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार, फ़िल्म ने चौथे शुक्रवार
को 2.37 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि शनिवार और रविवार को इसके आंकड़ों में ज़बर्दस्त उछाल आया।
शनिवार को छिछोरे ने 4.32 करोड़ और रविवार को 4.38 करोड़ जमा किये थे।
इसके साथ छिछोरे का 24 दिनों का कलेक्शन 144.60 करोड़ हो गया है,
यानि 150 करोड़ के अहम पड़ाव
से फ़िल्म अब महज़ 5.40 करोड़ ही दूर है। reported by NEHA


Post A Comment:
0 comments so far,add yours