बारिश के मौसम में पार्टी में या घूमने जाना हो तो कपड़े चुनना चुनौती से कम नहीं. ड्रेस खराब होने की टेंशन सबसे पड़ी परेशानी रहती है. ऐसे में कपड़ों का सही चुनाव करना वाकई मुश्किल होता है. बारिश में कपड़ों के चयन को लेकर ये टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं.

टी-शर्ट और शॉर्ट पहनें- बारिश के मौसम में लॉग ड्रेस पहनने का मतलब ड्रेस खराब करना है. ऐसे मौसम में जहां तक हो शॉट ड्रेस को तवज्जो देनी चाहिए. अगर आपके वार्डरोब में पार्टी वियर टी-शर्ट और शॉर्ट हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. बारिश के लिहाज से ये बेस्ट आउटफिट है.

टी-शर्ट के साथ रोल्ड बॉटम डेनिम भी पहन सकती है. डेनिम बॉटम को अपनी इच्छानुसार फोल्ड किया जा सकता है.



स्लीवलेस टी-शर्ट के साथ जैकेट भी पहनी जा सकती है. जैकेट स्टाइल को काफी कूल लुक देगा. इसमें आप स्मार्ट भी दिखेंगे.

सूट पहनने का मन है, लेकिन बारिश में भीगने की टेंशन है. सूट के साथ लेंगिग पहनें.  बारिश आने पर इसे आसानी से फोल्ड किया जा सकता है.

बारिश में लैदर के जूते-चप्पलों को पहनना मतलब उनको खराब करना है. फ्लिप-फ्लॉप और रंग-बिरंगे कैनवस शूज इस मौसम के लिए परफेक्ट हैं. आप इनको पहनकर बारिश का मजा ले सकते हैं.

बारिश में ध्यान रखें, उन कपड़ों का चुनाव करें जो जल्दी सूख जाएं. क्योंकि बारिश में कपड़े न सूखना अपने आप  में परेशानी की वजह बनता है. जैसे कि जीन्स न पहनकर कॉटन पैंट्स का सिल्क के प्लाजो या स्कर्ट पहनी जा सकती है. वहीं लड़के ऐसी ट्रैक पैंट्स ले सकते हैं, जिसका कपड़ा जल्दी सूखने वाला हो.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours