आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान टीम ने पहले मैच में 208 और दूसरे मैच में 213 रन का स्‍कोर खड़ा किया. ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया ने लगातार दो मैचों में 200 प्‍लस का स्‍कोर बनाया है.

जबकि यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत का 11वां 200 प्‍लस रन का स्‍कोर है और वह साउथ अफ्रीका के साथ संयुक्‍त रूप से पहले नंबर पर है. वहीं ऑस्‍ट्रेलिया ने दस, तो श्रीलंका और इंग्‍लैंड ने सात-सात बार 200 प्‍लस का स्‍कोर खड़ा किया है.

इस कारण टीम इंडिया है सबसे आगे
टीम इंडिया ने अब तक 11 बार जो 200 प्‍लस का स्‍कोर बनाया है, उसमें उसे दस बार जीत मिली है. यह अपने आप में रिकॉर्ड है. वहीं साउथ अफ्रीका ने आठ बार जीत हासिल की है. अगर बात ऑस्‍ट्रेलिया की करें तो उसे भी आठ मैच में जीत हासिल हुई है.

ये है सबसे बड़ा स्‍कोर
टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्‍कोर 260/5 है, जो कि उसने 22 दिसंबर 2017 को इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. 118 रन की शानदार पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को टीम की 88 रन की जीत का हीरो चुना गया था.

जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वोच्‍च टीम स्‍कोर की बात करें तो यहां ऑस्‍ट्रेलिया नंबर वन है. उसने 6 सितंबर 2016 को पालेकेली में श्रीलंका के खिलाफ 263/3 का स्‍कोर खड़ा किया था.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours